पीएम मोदी कहा- कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद देश में रह जाएगी 'PPP' कांग्रेस

शिमोगा/बेंगलुरु 
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब एक हफ्ते का समय शेष बचा है और बीजेपी-कांग्रेस की जोर-आजमाइश जारी है। शनिवार को शिमोगा के गडग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और पूरे भाषण में कांग्रेस को भ्रष्टाचारी बताते हुए जनसमूह से कांग्रेस को राज्य से उखाड़ फेंकने की अपील करते रहे। पीएम ने कहा कि 15 मई को परिणाम आने के बाद कांग्रेस पीपीपी यानी कि पंजाब-पुडुचेरी परिवार कांग्रेस रह जाएगी।
 

पीएम ने यहां कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'कर्नाटक में कांग्रेस ने सबकुछ दांव पर लगा दिया है और बंटवारे की राजनीति कर चुनाव जीतने के लिए छटपटा रही है, सरकार बनाने के लिए तड़प रही है। पिछले समय में कांग्रेस गोवा, गुजरात, गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, त्रिपुरा सब हारती गई। देश के हर कोने में जनता ने कांग्रेस को साफ कर दिया।' पीएम ने कहा कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के लिए तो बाप-भैया से पहले रुपैया आता है और यह सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। 

 
कर्नाटक में कांग्रेस का करप्शन टैंक 
पीएम मोदी ने कहा, 'देश भर में मिली हार से कांग्रेस परेशान नहीं थी लेकिन कर्नाटक में हार पास देखकर कांग्रेस परेशान है क्योंकि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने यहां एक टैंक बनाया है जिससे जनता का पैसा लूटा जाता है।' उन्होंने कहा, 'यह पैसा सीधा पाइप से दिल्ली पहुंचता है। अगर यहां सरकार हार गई तो कांग्रेस के लिए पैसे कहां से आएंगे, यह कांग्रेस की चिंता है। यही करने की जरूरत है।' 
 

कांग्रेस को है वसूली माफिया की चिंता 
अपने भाषण में मोदी ने कहा, 'करप्शन का टैंक भरने के लिए कांग्रेस ने राज्य में वसूली माफियाओं का एक नेटवर्क तैयार किया है और अगर सरकार चली गई तो उनका क्या होगा, इसकी भी कांग्रेस को चिंता है।' उन्होंने कहा, '2014 से पहले कोयला, हेलिकॉप्टर, कॉमनवेल्थ घोटाला हर जगह घोटाले नजर आते थे, और उनके पैसे से ही कांग्रेस के काले कारनामे चल रहे थे।' 

 
परिणाम के बाद रह जाएगी पीपीपी कांग्रेस 
चुनाव परिणामों को लेकर पीएम ने कहा, 'यह कांग्रेस 15 मई के बाद पीपीपी कांग्रेस बनकर रह जाएगी यानी कि पंजाब-पुडुचेरी परिवार कांग्रेस।' उन्होंने कहा, 'सजग रहिए, जागते रहिए। अगर गलती से भी कांग्रेस का कोई भी आया तो उसका काम कर्नाटक को लूटने का होगा।'