कोहेफिजा क्षेत्र में ज्यादा कंटेनमेंट एरिया बढ़े

कोहेफिजा क्षेत्र में ज्यादा कंटेनमेंट एरिया बढ़े

भोपाल
राजधानी में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के चलते बुधवार को 20 से ज्यादा नए कंटेनमेंट एरिया घोषित किए गए हैं। इन चुनिंदा इलाकों में पॉजिटिव मरीजों को 14 दिन तक होम आइसोलेशन में ही रहना होगा। उनके यहां पर जरूरी सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।

पहले कंटेनमेंट एरिया में लोगों को सात दिन तक होम आइसोलेशन में रहना होता था, लेकिन अब उनको 14 दिन तक रहना पड़ेगा। जिन एरिया में कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है, वहां बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं, ताकि लोग बाहर आ-जा न सकें। भोपाल में कंटेनमेंट एरिया की संख्या 57 से बढ़ाकर 77 हो गई है। अभी शहर में संक्रमण जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, उसे देखते अन्य जगह भी कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जाएगा।

शहर में बाजारों और दुकानों के बंद होने के कारण खास कर कंटेनमेंट एरिया में राशन के सामान की कालाबाजारी बढ़ गयी है। दुकानें बंद करने वाले छोटे गेट से मनमाने दामों पर राशन के सामान का विक्रय कर रहे हैं। प्रशासन की नजर अब इस बात पर है कि राशन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। इस समय दुकानों के बंद होने के कारण लोगों को राशन के सामान के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

नए कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं, उनमें कोहेफिजा इलाके में पांच, बैरागढ़ इलाके में दो, टीलाजमालपुरा इलाके में एक, शाहजहांनाबाद इलाके में दो, अशोका गार्डन में दो, अयोध्या नगर इलाके समेत अन्य थानों क्षेत्र में नए कंटेनमेंट बनाए गए हैं। जिला प्रशासन के अफसरों का कहना है कि स्थिति को देखते हुए और भी नए क्षेत्र में कंटेनमेंट बनाए जाएंगे। आगे यदि किसी क्षेत्र में संक्रमण बढ़ता है तो वहां भी कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जाएगा।