क्राइम ब्रांच ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, विदेशी बालाओं समेत 6 गिरफ्तार

भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोह ए फिजा इलाके की बीडीए कॉलोनी में क्राइम ब्रांच ने छापा मार कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है यहां से पुलिस ने तीन विदेशी लड़िकयों और दो ग्राहकों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही सेक्स रैकेट संचालित करने वाला दलाल भी पकड़ाया है। गिरफ्तार विदेशी लड़कियों में दो उजबेकिस्तान व एक नेपाल की है। एक ग्राहक इंदौर व दूसरा ग्राहक अशोक नगर का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक कोह ए फिज़ा के मकान नंबर ए 27 में किराए से रहने वाले जॉन मसीह के घर संदिग्ध महिलाओंं और पुरुषों का आना जाना लगा रहता था। पड़ोसियों के पूछने पर वह आने जाने वालों को अपना रिश्तेदार बताता था। लेकिन आस पास के लोगों को ऐसे संदिग्ध लोगों के आने जाने पर शंका हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को घर पर छापामार कार्रवाई की।
जानकारी मिलने पर पुलिस ने मकान पर नज़र रखने के लिए सादी वर्दी में जवान तैनात कर दिए। पुलिस ने वान को ग्राहक बनाकर मकान में भेजा गया। ग्राहक के अंदर जाने के बाद उसका संकेत मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने मकान पर छापे की कार्रवाई कर दी। पूछताछ करने पर पता चला कि मकान में रहने वाला जान मसीह यहां जिस्मफरोशी का धंधा कर रहा था। वह आन डिमांड ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता था।
पुलिस ने जिस्मफरोशी के अड्डे से तीन महिलाओं व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम जान मसीह (27) निवासी बीडीए कॉलोनी कोहेफिजा, सुयोग जैन (35) निवासी गल्ला मंडी रोड अशोका नगर, कपिल पटेल (37) निवासी आईडीए कॉलोनी इंदौर, जूली राणा निवासी मीरा रोड मुंबई, रूबी अली निवासी टक्स केंट उजबेकिस्तान व सानिया मलिक निवासी उजबेकिस्तान बताए गए हैं। यहां युवतियों के परिर्वित नाम लिखे गए हैं।