कांग्रेस के साथ बीजेपी कार्यालय भी बना छावनी, भारी बल तैनात

कांग्रेस के साथ बीजेपी कार्यालय भी बना छावनी, भारी बल तैनात

भोपाल
दिल्ली में हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मंजूरी के बाद 45 मौजूदा विधायकों के टिकट पर तलवार चल गई है। पार्टी ने सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इनका टिकट काट दिया है और इनकी जगह अब नए चेहरों को मैदान में उतारा जाएगा। बीजेपी अपनी पहली लिस्ट शुक्रवार को जारी कर सकती है। उससे पहले पार्टी को डर है कि जिनका टिकट कटा है उनके समर्थक पार्टी के प्रदेश कार्यलय में हंगामा कर सकते हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश कार्यलय पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 

जानकारी के अनुसार गुरूवार को दिन भर राजनीतिक गलियारों में बीजेपी की लिस्ट आने की चर्चा गर्म रही। लेकिन शाम को सीईसी की बैठक संपन्न होने के बाद इस बात के संकेत मिले हैं कि पार्टी शुक्रवार को पहली लिस्ट जारी करेगी। राजधानी भोपाल को अरेरा कॉलोनी स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यलय में कार्यकर्ता अपने नेताओं और समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करने पहुंच रहे हैं। वहीं, टिकट कटने के भय से कार्यलय में कोई अनहोनी न होनी किसी तरह का हंगामा न हो इसके लिए कार्यलय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जो हर आने जाने वाले कार्यकर्ता पर निगाहे लगाए बैठा है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी में लिस्ट जारी होने के बाद हंगामा होने की स्थिति बन सकती है। इस बात की जानकारी पार्टी के लग चुकी है। लिहाजा ऐसे हालातों से निपटने के लिए बीजेपी पहले से तैयार है। 

वहीं, कांग्रेस कार्यलय पर भले संन्नाटा पसरा हो लेकिन पार्टी कार्यलय के बार पुलिस तैनात कर दी गई है। जिससे वहां भी कोई तोड़ फोड़ की स्थिति निर्मित न हो सके। छग में कांग्रेस की पांचवी लिस्ट जारी होने के बाद की कुछ नेताओं के टिकट कटने से नाराज समर्थकों ने कार्यलय पहुंच कर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी भी की। वहीं, तोड़फोड़ भी खबर मिली थी। इन सबको देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।