खरसिया में गरजे राहुल गांधी, कहा हमारी सरकार आई तो सबसे पहले किसानों के कर्ज माफ करेंगे
खरसिया
खरसिया में राहुल गांधी ने कहा कि हमरी सरकार युवाओं की सरकार होगी, गरीबों की सरकार होगी, किसानों की सरकार होगी। राहुल ने कहा कि हमरी सरकार बनने के बाद पहला काम किसानों के कर्ज को माफ करना है। हम सरकार बनने के बाद किसानों के कर्ज माफ करेंगे। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम झूठे वादे नहीं करेंगे, लेकिन ये वादा करते हैं कि हमारा सीएम रोजगार देने के लिए 24 घंटे में से 18 घंटे लगा देंगे।
राहुल ने दावा किया कि पहले चरण में कांग्रेस जीत रही है। इस बात की चर्चा हर जगह हो रही है। हर बार की तरह इस बार भी राहुल ने राफेल और अनिल अंबानी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला।