सिहावा विधानसभा सीट में चुनावी जंग से पहले शुरू हुई अदालती जंग
सिहावा
छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले की सिहावा विधानसभा सीट में चुनावी जंग से पहले ही अदालती जंग शुरू होती नजर आ रही है. सिहावा सीट से नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी के दिन बीजेपी प्रत्याशी पिंकी शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी ध्रुव के नामांकन फॉर्म को त्रुटिपूर्ण बताते हुए उसे निरस्त करने की मांग की थी. हालांकि रिटर्निंग अधिकारी ने इस आपत्ति को खारिज कर दिया है.
वहीं अब बीजेपी प्रत्याशी इस मुद्दे को हाईकोर्ट ले जाने की तैयारी में है. सिहावा से बीजेपी प्रत्याशी पिंकी शिवराज शाह के मुताबिक कांग्रेस से सिहावा प्रत्याशी लक्ष्मी ध्रुव ने अपने फॉर्म में कई गलत जानकारी भरी है. साथ ही कई जरूरी जानकारी दी ही नहीं है. इसी के आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी का नामांकन फॉर्म निरस्त करने की मांग की है.
वहीं इसके जवाब में कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी ध्रुव ने बीजेपी पर तंज कसा है. बीजेपी की इस आपत्ति को उन्होंने खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे मुहावरा की संज्ञा दी है. वहीं उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी के स्क्रूटनी करने के बाद उनका नामांकन फॉर्म स्वीकृत कर लिया गया है.