खराब सड़क पर टोल वसूली को लेकर लोगों में नाराज़गी, विधायकों ने मंत्री को लिखा पत्र
जबलपुर
अधूरे काम का पूरा पैसा वसूलना एनएच30 पर शुरू हो गया है. जबलपुर-मंडला (Jabalpur - Mandla) को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (NH 30) पर बरेला में बने टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर राहगीरों को टोल के पैसे देना अच्छा नहीं लग रहा है. एक तो खराब सड़क और उपर से उसका पैसा देना, ऐसा लगता है जैसे किसी ने ठगी कर ली है. जबलपुर से मंडला को जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) की ये सड़क लंबे अर्से से पूरी नहीं हो पाई है. यहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे है इसमें कई लोग अब तक अपनी जान तक गवां बैठे हैं.
जिस सड़क पर जान हथेली मे लेकर लोग सफर कर रहे हैं, उसी सड़क का टोल वसूलने का काम शुरू हो गया है.एनएच 30 जबलपुर-मंडला हाईवे के बरेला स्थित टोल नाके में दो पहिया और चार पहिया समेत भारी वाहनों से टोल की वसूली शुरू हो गई है. जबलपुर से मंडला के लिए करीब 96 किलोमीटर की दूरी लोगों को 2 से 3 घंटे में पूरी करनी पड़ रही है. आलम ये है कि जो इस सड़क से एक बार निकलता है वो फिर दोबारा उस सड़क से गुज़रना भी नहीं चाहता. 96 किलोमीटर का ये सफर दिन में तारे दिखाने जैसा है.
इस मामले को लेकर निवास और बिछिया विधायक ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर सड़क बनने तक टोल न वसूलने की मांग की है. वहीं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी सड़क की दुर्दशा पर ट्वीट किया है.
मंडला - जबलपुर मार्ग की दुर्दशा २ हफ़्ते पहले मेने ख़ुद अनुभव किया। कई किलोमीटर रोड नदारत है। यह स्टेट हाइवे है। जबलपुर से कान्हा पार्क का १ मात्र रास्ता। @nitin_gadkari जबलपुर फ़्लाइओवर उद्घाटन करके आपने निरस्त कर दिया - उम्मीद है यह रोड तो आप बनवा देंगे। https://t.co/2YIXEqSmbw
— Vivek Tankha (@VTankha) August 27, 2019
बरेला स्थित टोल नाके पर मंगलवार से वसूली शुरू हो गई है. टोल से गुजरने वाले वाहन चालक मजबूरी में टोल दे रहे हैं, जबकि बस संचालक टोल देने तैयार नही हैं. उनका कहना है कि जब सड़क का अता पता नहीं तो फिर किस बात का टोल. अगर जल्द टोल वसूलने का काम बंद न हुआ तो वे सड़क तक जाम करेंगे.