गणेश उत्सव व् दुर्गा पूजा की नए नियम कानून के अंतर्गत अनुमति मिले - साध्वी प्रज्ञा

गणेश उत्सव व् दुर्गा पूजा की नए नियम कानून के अंतर्गत अनुमति मिले - साध्वी प्रज्ञा

भोपाल
 भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आने वाले त्योहारों में झांकी रखे जाने की वकालत की है। साध्वी ने कहा कि कानून के तहत त्योहारों को मनाने की अनुमति मिलनी चाहिए। इसके लिए वह गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मिलकर आयोजन समितियों की मांग रखेंगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक सरकार ने झांकियों को प्रतिबंधित किया है।

सोमवार को साध्वी ने पत्रकारों को बताया कि शासन का आदेश है कि गणपति और दुर्गा मां का जो उत्सव मनाया जाता है, उसमें नई गाइडलाइन तय की गई है। यह गाइडलाइन आयोजन समितियों के लिए मान्य नहीं है। संस्कृति बचाओ मंच के तत्वावधान में प्रतिमा बनाने वालों और समितियों के प्रतिनिधियों ने मुझे ज्ञापन दिया है।

इनका कहना है कि हम प्रतिमाओं के स्थापित होने से विसर्जन तक शासन के नियम कानून का पालन करेंगे, लेकिन हमारे उत्सव मनाए जाएं। गणेशजी को विराजमान होना चाहिए। मैं भी चाहती हूं कि नियम कानून के अंतर्गत यह होना चाहिए। काफी त्योहार लोग मना नहीं पाए, लेकिन अब ऐसी स्थिति है कि लोगों को समझ आ गया है कि अपना बचाव खुद करना है। ज्यादा भीड़ न लगाते हुए उत्सव आयोजित किए जाने चाहिए। मैं इसी बात को लेकर गृह मंत्री के पास जाऊंगी और चर्चा करूंगी। मुझे विश्वास है कि वह उत्सव मनाने की अनुमति देंगे।