गांधी मेडिकल में भर्ती प्रक्रिया आधार में, जन्माष्टमी पर्व के कारण तारीख तय नहीं

भोपाल
गांधी मेडिकल (जीएमसी) में स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन और ओटी टेक्निशियन की भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरूवार को इंटरव्यू नहीं हुए। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन के बाद आधे दिन का अवकाश घोषित किए जाने के कारण इंटरव्यू की प्रक्रिया को रोक दिया गया था। इंटरव्यू की आगामी तारीख गुरूवार को तय की जाना थी। लेकिन शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के कारण तारीख तय नहीं हो सकी। फिलहाल सोमवार तक इंटरव्यू होने की संभावना बनती नहीं दिख रही। दरअसल जीएमसी में 24 स्टॉफ नर्स के साथ ही चार ओटी टेक्निशियन की संविदा पर भर्ती की जाना है। सुबह से उम्मीदवार यहां पंहुचकर अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करा रहे थे। गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अरूणा कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया जारी है, इंटरव्यू के लिए आगामी तारीख शनिवार को तय की जाएगी।