गिरावट के साथ बाजार की शुरुआत, 37 हजार के नीचे आया सेंसेक्‍स

गिरावट के साथ बाजार की शुरुआत, 37 हजार के नीचे आया सेंसेक्‍स

मुंबई

भारतीय शेयर बाजार की गुरुवार को एक बार फिर गिरावट के साथ शुरुआत हुई. सप्‍ताह‍ के चौथे कारोबारी दिन शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 100 अंक से अधिक टूटकर 37 हजार के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी में भी 40 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 10,900 के नीचे कारोबार करता दिखा.

शुरुआती मिनटों में ओएनजीसी, वेदांता, टाटा स्‍टील और एचसीएल के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. वहीं यस बैंक, आईटीसी, एलएंडटी और टाटा मोटर्स में बढ़त देखने को मिली. यहां बता दें कि टाटा मोटर्स के शेयरों में बुधवार को 10 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के दौरान यह 52 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया.