गिरिराज सिंह पर जदयू का पलटवार, प्रवक्ता नीरज बोले-उन्माद की राजनीति बर्दाश्त नहीं

पटना
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार टिप्‍पणियां करने के कारण जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने पलटवार करते हुए कहा है कि गिरिराज उन्‍माद की राजनीति करते हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन सुशासन को लेकर है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की छवि को कोई धूमिल नहीं कर सकता है. देश में सबको खाने और रहने की आजादी है.

मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहले कई मौकों पर ऐसे बयान दे चुके हैं, जिससे बिहार सरकार को मुश्किलों का समाना करना पड़ा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हाल ही में अपने लोकसभा क्षेत्र नवादा में दंगा फैलाने के आरोपियों से मिलने जेल पहुंचे थे. इस मुलाकात ने बिहार में NDA गठबंधन की साझेदार यानी जेडीयू से सालभर पुरानी दोस्ती पर ग्रहण लगा दिया. जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सार्वजनिक मंच से गिरिराज की आलोचना की थी.

अपने विवादास्‍पद बयानों के लिए अक्‍सर चर्चा में रहने वाले सिंह ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर भी रविवार को निशाना साधा. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वोट के लिए आज तक कांग्रेस के द्वारा अल्पसंख्यक ही नहीं, पूरे देश की जनता को ठगा गया है. मध्य प्रदेश में कमलनाथ के द्वारा शंकर भगवान को खुला पत्र लिखने के सवाल पर  गिरिराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ के नेता राहुल को तो खुदा याद आते हैं. पता नहीं कब से कमलनाथ को शंकर भगवान याद आने लगे.