गुजरात सरकार ने किया राज्य योग बोर्ड के गठन का ऐलान

अहमदाबाद
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुजरात सरकार ने राज्य योग बोर्ड के गठन का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने योग को बढ़ावा देने के लिए इस बोर्ड का गठन किया है. इससे पहले, हरियाणा सरकार भी राज्य में योग परिषद के गठन का ऐलान कर चुकी है. यह परिषद गांवों और शहरों में योग को प्रोत्साहित करेगी और युवाओं की योग ओलंपियाड के लिए तैयारी कराएगी.
दुनियाभर में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के लिए थीम क्लाइमेट एक्शन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में योग किया. पीएम मोदी के साथ रांची के प्रभात तारा मैदान में करीब 35 हजार लोगों ने योग किया. आज देश भर में लगभग 13 करोड़ लोग अलग-अलग जगहों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को खास बना दिया है. मोदी के आग्रह और प्रयासों पर ही 2015 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था. इन दिनों उनका ऑधिकारिक ट्विटर हैंडल आकर्षण का केंद्र बना रहा. वह लोगों को योग विधा और विभिन्न योगासनों के लाभों के प्रति जागरूक करने के लिए रोचक और ज्ञानवर्धक एनिमेटिड योग वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं. वीडियोज को खूब शेयर और लाइक्स मिले.
राजनीति के मोर्चे के साथ ही सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय प्रधानमंत्री मोदी का एनिमेटिड वर्जन किसी एक योगासन या प्राणायाम को करने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही उसके लाभ भी बता रहा है. प्रधानमंत्री मोदी अब तक वज्रासन, वक्रासन, अर्धचक्रासन, पादहस्तासन, ताड़ासन, भद्रासन, उष्ट्रासन, वृक्षासन, त्रिकोणासान के एनिमेटिड वीडियो शेयर कर चुके हैं. उनके इन वीडियोज को हजारों बार रीट्वीट किया जा चुका है और इन्हें हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं.