गौरी तृतीया 8 फरवरी को, जानें पूजा के दौरान मां गौरी को क्या चढ़ाएं

गौरी तृतीया 8 फरवरी को, जानें पूजा के दौरान मां गौरी को क्या चढ़ाएं

माघ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को दिन गौरी तृतीया व्रत किया जाता है। वर्ष 2019 में यह व्रत 8 फरवरी को मनाया जाएगा। शुक्ल पक्ष को किया जाने वाला यह व्रत भगवान शंकर और मां गौरी की कृपा पाने के लिए किया जाता है। इस दिन व्रत करने से महिलाएं संतान और पति सुख प्राप्त करती हैं। कन्याओं को मनचाहा पति मिलता है। वहीं जीवन के कई कष्टों से मुक्ति मिलती है। इस दिन पूजा के दौरान माता गौरी समेत शिव परिवार को कुछ खास चीजें भेंट करने से कई लाभ हो सकते हैं:

माता गौरी समेत शिव परिवार को क्या चढ़ाएं

शिव परिवार को लाल, पीले फूल, केला, लडडू चढ़ाएं। बेलपत्र और धतूरा चढ़ाएं।

शिव जी का दूध, जल और चावल से अभिषेक करें।

गणपति जी को तिल गुड़ के लड्डू और केला चढ़ाएं।

रेवड़ी भी चढ़ा दें। इसके बाद तिल बांटें और दान करें।