चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, नपा उपाध्यक्ष समेत 6 को जेल

चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, नपा उपाध्यक्ष समेत 6 को जेल

रायसेन
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में कांग्रेस को चुनाव के समय बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को जिले के मंडीदीप नगर पालिका उपाध्यक्ष कमलेश मारण समेत 6 को जेल भेज दिया गया है। इन पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप था। घटना 16 मार्च की है। इन पर मंडीदीप सीएमओ राजेश श्रीवास्तव ने मामला दर्ज कराया था। 

जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका उपाध्यक्ष समेत कांग्रेस के चार पार्षदों और दो पार्षद पतियों पर पुलिस ने 16 मार्च को एफआईआर दर्ज की थी। नपा सीएमओ ने इनके विरुद्ध मंडीदीप थाने में शासकीय कार्य में बाधा एवं सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ की शिकायत की थी। उपाध्यक्ष, पार्षदों का सीएमओ और नपा ठेकेदार से विवाद हो गया था, इसी मामले में पहले कांग्रेस के सैकंडों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस थाने में सीएमओ तथा ठेकेदार के इंजीनियर के खिलाफ अभद्रता करने गाली गलौच करने की शिकायत की थी। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसको लेकर शहर की राजनीति गरमा गई थी। 

मंडीदीप के वार्ड 21 में एक ओवर हेड टेंक के निर्माण को लेकर नपा उपाध्यक्ष कमलेश मारण, कांग्रेस पार्षद वीरेंद्र मीणा, पार्षद सुरेश मैना, पार्षद मेघश्याम नागर, पार्षद महाराम अहिरवार तथा पार्षद पति जगदीश मीणा और सुनील मालवीय का नपा सीएमओ राजेश श्रीवास्तव और नपा ठेकेदार से विवाद हो गया था। इस पर नपा सीएमओ राजेश श्रीवास्तव ने इनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा एवं सरकारी संपत्ति में तोडफ़ोड़ करने का थाने में शिकायती आवेदन दिया था। जिसके बाद इन सभी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।