चैत्र नवरात्र शुरू, नया साल का आगाज, कल से रमजान

भोपाल
चैत्र नवरात्र के साथ ही आज से गुड़ी पड़वा पर नवसंवत्सर 2078 की शुरुआत हो गई है। ज्यादातर आयोजन घरों तक ही सीमित रहेंगे। इसका कारण राजधानी में लगाया गया कोरोना लॉकडाउन है, जिसके प्रोटोकॉल के चलते बिना भीड़ के ही आयोजित करना होगा। इधर, मां भवानी के मंदिरों में चैत्र नवरात्र पर पूजा-अर्चना व आरती हर दिन होगी, लेकिन श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा।
काली मंदिर, कर्फ्यू वाली माता मंदिर, गुदावल में कंकाली माता मंदिर में श्रद्धालुओं को बाहर से ही दर्शन करना होंगे। मंदिर प्रबंधनों ने आम लोगों की एंट्री को कोविड-19 गाइडलाइन के चलते पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। संवत 2078 में भू-मंडल पर 4 ग्रहण होंगे। इधर, 14 अप्रैल की रात 2.31 बजे सूर्य का मेष राशि में प्रवेश होने से हरिद्वार में कुंभ महापर्व का महासंयोग बना है।
काजी ए शहर की अगुवाई में रुअतएहिलाल कमेटी सोमवार शाम को राजधानी भोपाल में रमजान माह का चांद देखने के लिए जुटी। इस दौरान चांद दिखाई नहीं देने और इसकी कहीं से भी तस्दीक न होने के बाद बुधवार से रमजान शुरू होने का ऐलान कर दिया गया। रमजान माह की खास नमाज तरावीह का सिलसिला आज से शुरू हो गया है। शहर काजी और मस्जिद कमेटी ने लोगों से कोविड गाइडलाइन पालन के साथ त्योहार मनाने की अपील की है।