चोटिल जैसन रॉय अगले 2 मैचों से बाहर

चोटिल जैसन रॉय अगले 2 मैचों से बाहर

मैनचेस्टर
अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को विश्वकप कप मुकाबले से पहले मेजबान इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय की हैमस्ट्रिंग में चोट की पुष्टि होने के बाद वह अगले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। जैसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मुकाबले में चोट लग गयी थी जिसके बाद वह मैच के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए थे। चोट के कारण जैसन अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उनके खेलने की उम्मीद है। इंग्लैंड के लिए चिंता की बात यह भी है कि जैसन के साथ-साथ उनके कप्तान इयोन मार्गन भी विंडीज के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे और उन्हें भी मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि उनकी स्थिति में कुछ सुधार जरुर हुआ है लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड(ईसीबी) की मेडिकल टीम अगले 24 घंटे तक उनकी फिटनेस पर नजर बनाए रखेगी और मंगलवार के मुकाबले में टॉस से पहले उनके खेलने पर कोई निर्णय लेगी। 

विश्वकप में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रही इंग्लैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज जैसन और कप्तान मोर्गन के चोटिल होने से दोहरा झटका लगा है। उल्लेखनीय है कि जैसन वेस्टइंडीज के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करने के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद शनिवार को लंदन में उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था। स्कैन रिपोर्ट में उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट की पुष्टि की गई। जैसन शानदार फार्म में हैं और उन्होंने विश्वकप में इंग्लैंड के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उन्होंने बंगलादेश के खिलाफ 121 गेंदों में 153 रन बनाए थे। उनकी शतकीय पारी की बदौलत ही इंग्लैंड 386 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना पाया था। जैसन की जगह टीम में जेम्स विंस को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है और वह जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी की शुरुआत करने उतर सकते हैं। इंग्लैंड ने विश्वकप अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को हराया था और इसलिए इंग्लैंड का टीम प्रबंधन मोर्गन को पूरी फिट होने के लिए समय देना चाहता है। अगर मोर्गन कल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह जोस बटलर इस मैच में कप्तानी करेंगे जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से बाहर रहे स्पिनर मोईन अली को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। इंग्लैंड ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे तीन मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि पाकिस्तान के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा है।