चोटिल हुर्इं ऋचा चड्ढा, शेयर की एक्स-रे फोटो, बताया कैसे लगी चोट

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वे अपनी ग्लैमरस फोटोशूट्स या फिर बॉयफ्रेंड अली फजल संग डेली लाइफ की फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में ऋचा ने पैर पर लगी चोट की एक्स-रे फोटो शेयर कर अपने चोटिल होने की जानकारी दी है। उनकी इस पोस्ट पर जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता समेत कई दोस्तों और फैंस ने उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं भेजी है। ऋचा ने दो तस्वीरें शेयर की है। एक में उनके चोटिल पैर का एक्स-रे है तो दूसरी में बैन्डेज लगा उनका पैर दिख रहा है। फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने इसपर कैप्शन दिया- धैर्य। इस चोट के दर्द को सहन करने की शक्ति आप और हम भली-भांति समझ सकते हैं। दर्द को सहने की क्षमता को ही ऋचा ने कैप्शन में जाहिर किया है। उनके इस पोस्ट पर सेलेब्स ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। ऋचा की इस चोट पर नीना गुप्ता ने चिंता जताते हुए उनसे इसका कारण पूछा। इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि ठोकर लगने की वजह से उन्हें यह चोट लगी है। दूसरे सेलेब्स ने भी इस चोट के कारण को जानने की जिज्ञासा दिखाई जिसपर ऋचा ने बताया कि उन्हें घर पर ही ठोकर लगी, जिसके बाद ये हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ। जैकी श्रॉफ ने लिखा- हे जल्द ठीक हो जाओ बीडू।