छठ पूजा के पैसे बेटे की अंतिम यात्रा में करने पड़े खर्च

 छठ पूजा के पैसे बेटे की अंतिम यात्रा में करने पड़े खर्च

 
नई दिल्ली 

छठ पूजा के लिए सदानंद कुमार सामान खरीदने बाजार गए थे तभी उन्हें बेहद दुखद खबर मिली। उनका 15 साल का बेटा बीरबल कॉम्पैक्टर मशीन के नीचे आकर कुचल गया था। घटना पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके की है। घटना के एक दिन बाद पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है जिसने मशीन का स्विच ऑन कर दिया था। साथ ही मशीन के ऑपरेटर को भी गिरफ्तार किया गया है। 
 
कुमार गैस एजेंसी में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जो पैसे छठ पूजा के लिए इकट्ठे किए थे, बेटे की अंतिम यात्रा में खर्च करने पड़े। कुमार ने बताया, 'बेटे ने सात साल पहले ही पढ़ाई छोड़ दी थी और अब कूड़ा बीनने का काम करता था। वह दिनभर में 150 से 200 रुपये तक की कमाई कर लेता था। वह कुछ दिनों के लिए घर से दूर था और रविवार की शाम ही घर वापस आया था।' कुमार की तीन बेटियां और दो बेटे थे। बीरबल उनका दूसरे नंबर का बेटा था। 

डीसीपी (वेस्ट) मोनिका भारद्वाज ने कहा कि SHO (जनकपुरी) विजय पाल सिंह की अगुवाई वाली टीम ने मशीन के ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है। स्विच ऑन करने वाले नाबालिग को सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने मशीन का स्विच ऑन कर दिया था। बीरबल वहीं पास में सो रहा था और मशीन उसके सीने से होकर गुजर गई। जब बीरबल के चिल्लाने की आवाज आई तो उसके दोस्त ने दौड़कर मशीन का स्विच ऑफ किया। लेकिन तबतक बीरबल बुरी तरह घायल हो चुका था। पुलिस मृतक के दोस्त से भी पूछताछ कर रही है। 

कुमार ने कहा कि उनका परिवार बड़ी बेटी की शादी के लिए पैसे इकट्ठे कर रहा था। वे लोग बिहार के बेगुसराय के रहने वाले थे और एक दशक पहले दिल्ली आए थे।