छत्तीसगढ़ चुनाव: दूसरे चरण में 76.34 प्रतिशत हुई वोटिंग, 90 सीटों पर कुल 76.35 मतदान

छत्तीसगढ़ चुनाव: दूसरे चरण में 76.34 प्रतिशत हुई वोटिंग, 90 सीटों पर कुल 76.35 मतदान

रायपुर
 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को खत्म हो गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण मेंं करीब 76.34 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि पहले चरण में 18 सीटों के लिए 76.39 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों चरणों के मतदान में राज्य की सभी 90 सीटों पर कुल 76.35 फीसदी मतदान हुआ, जोकि 2013 की तुलना में 1.05 फीसदी कम है।


दूसरे चरण के मतदान के एक दिन बाद बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों को लेकर जानकारी दी और आंकड़े जारी किए। उन्होंने बताया कि सबसे कम मतदान रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र और उसके बाद रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ। वहीं सबसे अधिक मतदान कुरूद और दूसरे नंबर पर खरसिया है। कुल 90 सीटों में से 38 सीटों पर 80 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले।


20 नवंबर को छत्तीसगढ़ में 72 सीटों पर मतदान हुआ। प्रदेश के 19 जिलों के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया। जबकि 12 नवंबर को 18 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। उत्साहजनक मतदान ने प्रमुख राजनीतिक दलों की बांछे खिला दी हैं।

इन आंकड़ों को लेकर भाजपा, कांग्रेस के अलावा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा का गठबंधन भी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। हालांकि प्रदेश में सरकार किसकी बनेगी इसका खुलासा 11 दिसम्बर को मतगणना के बाद होगा। सबके दावे हैं कि छत्तीसगढ़ की पांचवी सरकार वे बनाने जा रहे हैं।