अधिकारियो-कर्मचारियो और मीडिया को सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
जांजगीर चांपा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने जांजगीर-चांपा जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर जिले के नागरिको, अभ्यर्थियो और राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होने शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में अधिकारी-कर्मचारियो और मीडिया से मिले सहयोग के लिए उन्हे धन्यवाद दिया है। इसी तरह जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षको और व्यय प्रेक्षको ने भी जिले वासियो को धन्यवाद दिया है और उनके प्रति आभार जताया है।
कलेक्टर श्री बनसोड़ ने कहा है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व मतदान के लिए जरूरी प्रशासनिक व्यवस्थाए एवं सुरक्षा के साथ-साथ जनभागीदारी और सभी वर्गो के लोगों का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिये प्रशासनिक तैयारी और सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम करने जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियो ने दिन-रात एक कर जो मेहनत की है और निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके लिए उन्होने सभी अधिकारी-कर्मचारियो को धन्यवाद दिया है। उन्होने चुनाव जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य मंे सहयोग करने वाले सुरक्षा बलो, होमगार्ड के जवानो सहित अन्य सभी व्यक्तियो द्वारा मिले सहयोग के लिए उनकेे प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उन्होने इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियो के द्वारा निर्वाचन संबंधित प्रसारण की जानकारी लोगो तक पहंुचाने के साथ-साथ जिले में चुनाव के दौरान कोई भी भ्रामक खबर या अफवाह फैलाने से रोकने में जिला प्रशासन को मीडिया का बेहतर सहयोग मिलने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।