छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगी राइट टू हेल्थ स्कीम, बगैर स्मार्ट कार्ड के होगा इलाज

रायपुर
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को दुर्ग पहुंचे. इस दौरान यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए स्मार्ट कार्ड के माध्यम से गरीबों का इलाज कराने के मामले में सवाल खड़ा किया. सिंहदेव ने स्मार्ट कार्ड से प्रदेशवासियों को इलाज में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर जल्द ही नेशनल हेल्थ स्कीम की तर्ज पर राइट टू हेल्थ योजना अमल में लाने की बात कही है ताकि समस्त प्रदेशवासियों को बिना स्मार्ट कार्ड के ही बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके.
मीडिया से चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि पूरे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी इसका जिक्र किया था. इसी को ध्यान में रखते हुए करीब 350 चिकित्सकों को जल्द ही प्रदेश की विभिन्न चिकित्सालयों में भेजे जाने की बात उन्होंंने कही.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह भी माना कि प्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों की स्थिति बेहद खराब है. लिहाजा, इन्हें जल्द ही बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि जो लोग इलाज कराने के लिए आ रहे हैं, उन्हें स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिल सके.