पुलिस के हत्थे चढ़े व्यावसायिक बैंक का खाता हैक करने वाले, नाइजिरियन युवक ने ऐसा दिया कारनामे को अंजाम

पुलिस के हत्थे चढ़े व्यावसायिक बैंक का खाता हैक करने वाले, नाइजिरियन युवक ने ऐसा दिया कारनामे को अंजाम

रायपुर
राजधानी पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है, रायपुर पुलिस ने व्यावससयिक बैंक के खाते को हैककर 2.5 करोड़ पार करने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है। बता दें पुलिस ने इससे पहले कुछ खाता धाराकों को भी हिरासत में लिया था, उनसे पूछताछ के बाद आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने नाइजिरियन आरोपी के पास से तीन नकली पासपोर्ट भी बरामद किया है। बता दें कि खाता हैक करने वाला एक शख्स खाता धारक है और दूसरा नाईजिरीयन है।

गौरतलब है कि लक्ष्मी पूजा के दिन राजधानी रायपुर स्थित व्यावसायिक स​हकारी बैंक का एकाउंट हैक कर कुछ हैकरों ने लगभग 2.5 करोड़ रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए थे। ​हालांकि रायपुर पुलिस 24 घंटे के भीतर 2.22 करोड़ रुपए वापस बैंक के खाते में लाने में कामयाब रही। इसके बाद लगातार कड़ी से कड़ी मिलाकर पुलिस ने नाइजीरिया के ओशाजी गॉट टाइम्स और रायपुर निवासी राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी अमरेश मिश्रा ने बताया कि सूरत के टेक्सटाइल बैंक की हैक की गई आईपी के सहारे हैकरों ने रायपुर के बैंक का एकाउंट हैक किया था। हैकरों ने दिवाली की छुट्टी का फायदा उठाते हुए व्यावसायिक बैंक का खाता हैककर 2.5 करोड़ रुपए पार कर दिए थ।