छत्तीसगढ़ सरकार ने आधी रात की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले 47 अफसरों के प्रभार

छत्तीसगढ़ सरकार ने आधी रात की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले 47 अफसरों के प्रभार

रायपुर 
छत्तीसगढ़ सरकार ने आधी रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने करीब आधा दर्जन कलेक्टर समेत 47 अफसरों के तबादले कर दिए. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब आधी रात इस तरह से प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं. ये अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की जा रही है. इसमें पिछली सरकार के करीबी माने जाने वाले कई अफसरों के प्रभार भी बदले गए हैं.

बता दें कि विभिन्न जिलों के जिन कलेक्टर के खिलाफ चुनाव के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया था, उन पर भी गाज गिरी है. प्रशासनिक फेरबदल के अनुसार एसके कुजूर को एसीएस कृषि के साथ साथ उद्योग और वाणिज्य का भी जिम्मा दिया गया है. आरपी मंडल को पंचायत के साथ साथ अब उन्हें गृह, जेल परिवहन आयुक्त का भी चार्ज दिया गया है. गौरव द्विवेदी को आईटी के साथ माइंस एंड मिनिरल का भी अतरिक्त प्रभार दिया गया है.

इसी तरह सुबोध सिंह को श्रम और सिद्धार्थ कोमल परदेसी को खेल एवं युवा कल्याण विभाग दिया गया है. संगीता पी को भी बड़े विभाग दिए गए हैं, उन्हें आवास एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. रजत कुमार को समाज कल्याण का संचालक बनाया गया है.

जारी सूची के अनुसार संजय अलंग का बिलासपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है. जशपुर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला को स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. नीलेश क्षीरसागर को जशपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है. वहीं दंतेवाड़ा कलेक्टर सौरव कुमार को मंत्रालय भेज दिया गया है. नारायणपुर के कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा का दंतेवाड़ा भेजा गया है. यशवंत कुमार को रायगढ़ का नया कलेक्टर बनाया गया है. महासमुंद कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता को उच्च शिक्षा विभाग में आयुक्त बनाया गया है. पदुम सिंह एलमा को नारायणपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है. रायगढ़ की कलेक्टर शम्मी आबिदी को आयुक्त हाउसिंग बोर्ड बनाया गया है. जबकि बिलासपुर कलेक्टर पी दयानंद को प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा बनाया गया है. अंकित आनंद को ऊर्जा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.