छत्तीसगढ़ के बायो फ्यूल से उड़ा वायुसेना का मालवाहक विमान
रायपुर
वायुसेना ने पहली बार बायो जेट फ्यूल (जैव ईंधन) से मालवाहक विमान उड़ाकर नया रिकॉर्ड बनाया गया है। सोमवार को यह कारनामा बेंगलुरू में किया गया और इसमें एएन-32 विमान को उड़ाया गया। बायोफ्यूल से विमान की उड़ान रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, डायरेक्टर जनरल एयरोनॉटिकल क्वालिटी और सीएसआइआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम के सहयोग से हुई।
इससे पहले 27 जुलाई को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बायो जेट फ्यूल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कही थी। पहले वायुसेना ने जमीन पर खड़े विमान के इंजन को बायो फ्यूल मिले ईंधन से कई घंटे चलाया।
यह बायो फ्यूल जैट्रोफा ऑयल से मिलाकर तैयार किया गया। यह ऑयल छत्तीसगढ़ बायो डीजल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने तैयार किया, जिसका शोधन सीएसआइआर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम ने किया।