छत्तीसगढ़ में हारे मंत्रियों को टिकट दे सकती है BJP, पूर्व CM रमन भी लड़ सकते हैं चुनाव

रायपुर
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में हारे हुए मंत्रियों को टिकट दे सकती है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों में राजनांदगांव लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, दुर्ग सीट से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, बिलासपुर सीट से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और रायपुर से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाये जाने की प्रबल संभावना है.
बता दें, प्रेम प्रकाश और अमर अग्रवाल को विधानसभा चुनाव 2018 में हार का सामना करना पड़ा था. सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों के नामों का औपचारिक ऐलान होना ही बचा है. रमन सिंह को उनके बेटे अभिषेक सिंह की टिकट काटकर लोकसभा प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
इससे पहले छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में प्रदेश के सभी 10 सांसदों को बदल देगी. अनिल जैन ने कहा कि कहा कि पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) ने इसकी मंजूरी दे दी है. पिछले साल हुए विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. उसे अपनी सत्ता गवानी पड़ी थी. कहा जा रहा है कि यही वजह है कि भाजपा ने अपनी सभी मौजूदा सांसदों का टिकट काटने का फैसला किया है.