छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के साथ बीजेपी ने 90 सीटों वाली विधानसभा के लिए 89 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. रायपुर उत्तर से अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे सभी पार्टियों के बीच प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर मंथन तेज होता जा रहा है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.
प्रेम नगर से विजय प्रताप सिंह, रामानुजगंज से रामकिशुन सिंह, कोटा से काशी साहू, जैजैपुर से कैलाश साहू, सरायपाली से श्याम तांडी, बसना से डीसी पटेल, महासमुंद से पूनम चंद्राकर, बलौदाबाजार से केशु धुरंधर, संजारी बालोद से पवन साहू, गुंडरदेही से दीपक साहू, वैशाली से विद्यारतन भसीन को टिकट दिया गया है. इस लिस्ट के साथ बीजेपी ने 90 सीटों की विधानसभा में 89 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. रायपुर उत्तर विधानसभा सीट के लिए अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है.