जबलपुर: कंटेनर की टक्कर में दो युवकों की मौत,  एक घायल

जबलपुर: कंटेनर की टक्कर में दो युवकों की मौत,  एक घायल

जबलपुर  
मध्यप्रदेश  के जबलपुर जिले में सड़क पर खड़े तीन युवकों को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कटंगी थाना क्षेत्र के राजघाट हिरण नदी पुल के पास  मोटर साइकल खडी कर सडक किनारे बातचीत कर रहे तीन युवकों को कल एक कंटेनर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलते अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में पौड़ी निवासी रावेंद्र सिंह (18) एवं दमोह जिले के सिंग्रामपुर निवासी संजय सिंह लोधी (25) घटनास्थल पर मौत हो गई। गंभीर रूप से में घायल श्रीराम लोधी को एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनो शवों को पीएम हेतु भिजवातें हुए फरार आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध मर्ग कायम कर जांच में लिया है।