जबलपुर के 11 कन्टेन्मेंट जोन में सख्ती बरकरार, लॉक डाउन खुलने का नजारा

जबलपुर के 11 कन्टेन्मेंट जोन में सख्ती बरकरार, लॉक डाउन खुलने का नजारा

जबलपुर
17 मई तक के लिए बढ़ाए गए लॉकडाउन में आज से मिली आंशिक छूट का लोगों ने जमकर फायदा उठाया और कई जगह लॉक डाउन खुलने जैसे नजारे दिखे।  जिला प्रशासन द्वारा आज से दी गई आंशिक छूट का असर सुबह से शहर की सड़कों पर नजर आने लगा। हालांकि निर्धारित 11 कन्टेन्मेंट जोन में तोे सख्ती के साथ टोटल लॉकडाउन जारी है, लेकिन इससे बाहर नगर-निगम सीमा और ग्रामीण अंचल में मिली छूट का फायदा उठाने लोग खरीदी के लिए फुटकर दुकानों के बाहर लाइन लगाए दिखे।

कलेक्टर भरत यादव ने इस बावद विस्तृत आदेश जारी कर सिर्फ अति आवश्यक सामग्री के लिए आंशिक छूट दी है। इसमें किराना, सब्जी, दूध के लिए सुबह सात से शाम पांच बजे तक फुटकर दुकान खुली रहना है, वहीं थोक बाजार में सिर्फ डिलेवरी के लिए आॅटो एलाऊ किए गए हैं।  इस दौरान पुलिस-प्रशासन बार-बार सोशल डिस्टेंस का पालन करने की नसीहत देते माइक पर एनाउंस करते घूम रहा है।