जबलपुर में मिले डेंगू के दो मरीज

जबलपुर
शहर के सिंधी कैंप व घंटाघर क्षेत्र में डेंगू के दो मरीज सामने आए। इस प्रकार बीते साढ़े माह में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। जिला मलेरिया विभाग ने सिंधी कैंप व घंटाघर के प्रभावित क्षेत्र में मच्छरों के विनष्टीकरण के लिए अभियान चलाया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया ने बताया कि बरसात प्रारंभ होते ही मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। जिसे देखते हुए लोगों को मच्छरों के विनष्टीकरण व बीमारियों से बचाव के लिए जागरुक अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों की तुलना में 2020-2021 में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया का खतरा कम हुआ है। डेंगू के दो मरीज मिलने पर संबंधित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव कराया गया। लार्वा विनष्टीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं।