जम्मू-कश्मीर: बेकाबू होकर बस गहरी खाई में गिरी, 11 की मौत

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मंडी तहसील में गहरी खाई में यात्री बस गिरने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में कई घायल भी हो गए। फिलहाल घटनास्थल पर राहत कार्य जा रही है, स्थानीय लोग भी घायलों को बचाने में मदद कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बस शनिवार लोरन से पुंछ की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही बस मंडी तहसील के प्लेरा इलाके में पहुंची तो बेकाबू होकर संकरी सड़क से बाहर हो गई और गहरी खाई में गिर गई। 11 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी।