दबंग भाजपा विधायक ने अपनी ही बहू के साथ किया ऐसा सुलूक

praveen namdev जबलपुरः भाजपा विधायक प्रतिभा सिंह और उनकी बहू का घरेलू विवाद थम नहीं रहा है। विधायक प्रतिभा सिंह की बहू ने अब अपनी सास की कथित दबंगई के संबंध में सीजे को पत्र लिखा है। बहू ज्योति सिंह ने इस पत्र में विधायक प्रतिभा सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बहू ने पत्र में यह भी लिखा है कि उनकी एक भी शिकायत नहीं सुनी गई क्योंकि प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी राजनैतिक दबाव में काम कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के इस रुख को उन्होंने अवैधानिक कहा है। Dabangg BJP legislator has done the same with his daughter-in-lawहाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से की सास की शिकायत भाजपा विधायक प्रतिभा सिंह की बहू ज्योति सिंह ने सास की शिकायत हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से की है। विधायक की बहू ज्योति सिंह ने सीजे को पत्र लिखकर शिकायत की है। बहू ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि न्यायालय की शरण लेने पर उनके ससुराल वालों ने उनका गुजारा भत्ता बंद कर दिया है। पत्र में ससुराल पक्ष द्वारा विधवाओं पर दबंगई दिखाने का भी आरोप लगाया गया है। बहू ने अपने पत्र में ससुराल पक्ष की मनमानी कार्रवाई के खिलाफ उचित कदम उठाने की मांग की है। उचित कारवाई के साथ ही हाईकोर्ट के सीजे से ऐसी व्यवस्था बनाये जाने की भी राहत मांगी है, ताकि वह बंधनकारी हो, जिससे किसी का भी अचानक से गुजारा भत्ता न रोका जा सके। बहू ज्योति सिंह के लिखे इस पत्र में आरोप है कि वे पिछले 6 साल से शिकायतें कर रही हैं पर उनकी शिकायतों पर राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। प्रशासनिक अधिकारियों के इस रुख को उन्होंने अवैधानिक कहा है। अपने पत्र में ज्योति सिंह ने यह बात भी लिखी है कि ऐसी कोई बंधनकारी व्यवस्था बने, ताकि तदर्थ रूप से मिलने वाले गुजाराभत्ता को बिना किसी ठोस कारण के अचानक से न रोका जा सके।