जिले के गेहूं खरीद केंद्रों पर जमकर हो रही धांधली
सतना
सतना जिले के गेहूं खरीद केंद्रों पर जमकर धांधली हो रही है. व्यापारी सोसाइटियों से मिली भगत कर पुराना और घुना गेहूं भी समर्थन मूल्य पर बेच रहे हैं. लगातार हो रही शिकायतों के बाद प्रशासनिक जांच में इस बात का पुख्ता प्रमाण भी मिले हैं. बरौधा सहकारी सोसाइटी से खरीदा गया गेहूं भंडारण के लिए पहुंचा, जो पूरी तरह घुना और खराब था. प्रशासन ने घुना गेहूं जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
जिले में अब तक एक लाख मीट्रिक टन से ज्यादा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी हो चुकी है. सूखा घोषित होने के बाद भी लगता है कि जैसे बंपर उत्पादन हुआ हो. मगर इसके पीछे रियों की सांठ गांठ के आरोप सामने आ रहे हैं. व्यापारी अन्य प्रदेशों से गेहूं लाकर समर्थन मूल्य पर किसानों के नाम पर बेच रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर बने बरौधा सहकारी समिति से शहर के रामदीन अन्नपूर्णा वेयर हाउस पहुंचे गेहूं की जांच में बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गई. एक ट्रक में गेहूं घुना मिलने की सूचना पर मार्कफेड, सहकारिता, खाद्य विभाग ने छापामार कार्यवाही की जिसमें घुना गेहूं की पुष्टि हुई. अब विभाग ने इस गेहूं को जब्त कर जांच शुरु कर दी है. दोषियों पर क्या कार्यवाही होगी, इस मामले में सब गोलमोल जवाब दे रहे हैं.