जुआ खेलने वालों पर हरदा पुलिस ने की कार्रवाई !
हरदा
आज पुलिस कार्रवाई में रन्हाई रोड से जुआ फड़ रेड कर पकड़ा गया । जिसमें आरोपियों के पास एवं फड़ से कुल 10470 रूपये जब्त किए गए। इस दौरान जुआ खेल रहे सूरज सोनकर, इलू सोनकर निवासी डबल फाटक हरदा, शेखर बर्थुले निवासी मानपुरा, भोला पुरोहित, फहीम खान निवासी कुलहरदा, संतोष बामने निवासी सिराली एवं शिवराम बंजारा निवासी मनियाखेड़ी सहित कुल सात आरोपियों पकडा । जिन्हें अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया ।
मालूम हो पुलिस को बहुत दिन से इस आशय की शिकायत मिल रही थी। इधर, जनचर्चा में घंटाघर इलाके में छुट्टी वाले दिन सुबह से देर रात तक ओटलों पर ताशबाजी चलती रहती है। फिलहाल यह भविष्य तय करेगा कि पुलिस कार्रवाई आगे भी जारी रहती है या नहीं।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में टीआई दिनेश शर्मा, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, आरक्षक तुषार धनगर, मनोज रघुवंशी, राजेश मालवीय, निलेश मंडल, दीपक रजक एवं प्रवीण रघुवंशी शामिल रहे।
 
                         bhavtarini.com@gmail.com
                                    bhavtarini.com@gmail.com                                

 
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            