सीएम डॉ. रमन सिंह का दावा-65 से अधिक सीटें जीतेगी बीजेपी
रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजनीति में मतदान खत्म होने के बाद अब जीत के दावे भी होने लगे हैं. जिसमें भाजपा दूसरे चरण के मतदान के बाद अपने टारगेट 65 प्लस को पूरा करने का दावा कर रही है. सूबे में किसकी सरकार बनेगी यह 11 दिंसबर को पता चलेगा, लेकिन पहले से सत्तासीन भाजपा अपनी जीत को लेकर आस्वस्थ दिख रही है. भाजपा को अपने मिशन 65 प्लस को पूरा करने का दावा कर रही है.
विधानसभा की 90 सीटों में से ज्यादातर पर जीत का दावा खुद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कर रहे हैं. रमन सिंह का कहना है कि भाजपा दूसरे चरण में 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी. सूबे के मुख्यमंत्री तीसरे गठबंधन को कम नहीं आंक रहे हैं. उनका मानना हैं कि इस गठबंधन का सूबे में अस्तीत्व है. काफी सीटों पर गठबंधन का सीधा असर रहेगा और इसका फायदा भाजपा को होगा.
सीएम डॉ. रमन सिंह का कहना है कि 25 से 30 सीटों पर अगर वोटों का प्रतिशत 6 से 7 फीसदी जाता हैं तो इसका फायदा सीधे भाजपा को मिलेगा. मतदान खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री के जीत के दावे कितने सही होते है. यह तो आने वाला चुनाव का परिणाम ही तय करेगा.