टाइगर रिजर्व कान्हा पार्क के जंगल में पिकनिक मना रहे गजराज

टाइगर रिजर्व कान्हा पार्क के जंगल में पिकनिक मना रहे गजराज

बालाघाट
आपने अभी तक इंसानों को पिकनिक पर जाते और मनाते देखा होगा किन्तु जानवरो की पिकनिक ना तो देखी होगी और ना ही सुनी होगी। लेकिन आपको बता दे, कान्हा नेशनल पार्क में जानवरों की पिकनिक ऐसी मनाई गई कभी इंसानों ने भी नहीं मनाई होगी। टाईगर रिजर्व कान्हा पार्क के जंगल में 9 हाथियो की सामूहिक पार्टी देखकर दिल खुश हो गया।

दरअसल टाइगर रिजर्व कान्हा नेशनल पार्क में विगत 8 अगस्त से पार्क प्रबंधक के द्वारा हाथियों के लिए पिकनिक का आयोजन किया जा रहा है। 7 दिनों तक चलने वाले इस पिकनिक के आयोजन में कान्हा नेशनल पार्क के सूपखार रेंज में कान्हा किसली और मुक्की रेंज में करीब 9 हाथी सामूहिक रूप से पिकनिक मना रहे है। जहां पार्क प्रबंधन ने हाथियों के इस आयोजन को हाथी केम्प का नाम दिया है। यहां कैम्प में नर- मादा एवं उनके बच्चे भी शामिल हुए है। एक साथ पिकनिक का मजा ले रहे ये हाथी साल भर की भागदौड और पार्क में गश्ती दलों के साथ व्यस्त रहते है। लेकिन इन दिनों गजराज का यह समूह फुर्सत में है और पिकनीक मना रहे है। सालभर अन्य कामो और दूसरो की खुशामद करने वाले इन हाथियों की आज पार्क प्रबंधन द्वारा स्वयं खुशामद की जा रही है।

हाथी कैम्प आयोजन में हाथीयों की शारीरिक साफ-सफाई, मालिश, स्वास्थ्य परिक्षण एवं उनका उपचार भी किया जा रहा है। वही हाथियों की देखरेख करने वाले महावतों एवं चाराकटरो का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। कैम्प में हाथियों को उनका पसंदीदा आहार आम, अनानस, केला, नारियल, मक्का, गुड़ इत्यादि भी खिलाया जा रहा है, जो हाथीयों की वंश वृध्दि में भी सहायक होते है। जानकारी अनुसार पिछले 8-9 सालों से  कान्हा नेशनल पार्क में इस प्रकार के विशेष आयोजन किये जा रहे है।