परिवहन आयुक्त का दौरा जल्द, विभाग की अवैध वसूली भी हुई तेज!
रीवा
परिवहन विभाग की काली कमाई किसी से छिपी नहीं है वह चाहे चल रहे कोरोना काल की हो या पहले की। परिवहन विभाग के प्रमुख मनीष त्रिपाठी गहरी निद्रा में सो रहे हैं और पूरा विभाग दलालों के हाथ सौंप दिए हैंए जहां दलालों द्वारा जिले की जनता को मच्छर जैसी चूसने में हिचकिचा नहीं रहे हैं। हालाकि कई जगह व्यवस्थाएं ठीक-ठाक देखने को मिली है लेकिन रीवा आॅफिस में व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई उसका कारण यह है कि परिवहन विभाग के प्रमुख को ना तो आॅफिस आना है और ना ही विभाग के बारे में कुछ सोचना है।
उनका एक ही काम है ज्यादा से ज्यादा वसूली कर लेना और वह पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रहे, इस समय वसूली तेजी से हो रही है उसका कारण यह है कि परिवहन आयुक्त जल्द ही रीवा दौरे में आने वाले इतना ही नहीं आरटीओ ने सरकारी बिल्डिंग में प्राइवेट लोगों को बैठा कर अतिक्रमण करने का प्रयास करने में भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। जबकि पूर्व में परिवहन आयुक्त रीवा दौरे में आए थे उस समय सरकारी बिल्डिंग में जमे हुए दलालों को बाहर का रास्ता दिखाया था लेकिन उनके जाने के बाद प्राइवेट लोग आरटीओ के आसपास रहने वाले फिर से अपना कब्जा जमा लिया है। मजे की बात तो यह है कि इनकी करतूतों को हर कोई जानता फिर भी किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया जाता इससे यह प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं शासन प्रशासन को भी मैनेज कर लिया गया है अब देखना है कि इनके ऊपर कब उचित निर्णय प्रशासन द्वारा लिया जाता है।