टीम इंडिया के लिए स्पिन क्यों है चिंता का विषय: अजीत आगरकर
नई दिल्ली
साल 2019 के वर्ल्ड कप से पहले कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने विपक्षी टीमों पर जमकर कहर बरपाया। वर्ल्ड कप से पहले ये दोनों भारतीय स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में थे। लेकिन मौजूदा समय में कुलदीप यादव पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म हैं। वहीं चहल भी टीम इंडिया के लिए रेगुलर विकेट नहीं ले पा रहे हैं। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर के मुताबिक टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। उन्हें लगता है कि अगर कुलदीप को टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनानी है तो फॉर्म में लौटना होगा और अपना खोय आत्मविश्वास दोबारा प्राप्त करना होगा।
कुलदीप यादव को लेकर अजीत आगरकर ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कभी-कभी मुझे लगता है कि उनका (कुलदीप) न खेलना थोड़ी नाइंसाफी थी। लेकिन उन्हें अपना आत्मविश्वास वापस लाने और अच्छी गेंदबाजी शुरू करने की जरूरत है। वह और चहल दोनों जानते हैं कि जगह लेने के लिए कई खिलाड़ी हैं और प्रतिस्पर्धा से टीम अच्छा करती है। कुलदीप ने भारत के लिए आखिरी बार टी20 मैच जनवरी 2020 में खेला था। टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज 18 जुलाई से खेलेगी। इसके बाद भारत टी20 सीरीज खेलेगी। पहले ये सीरीज 13 जुलाई से शुरू होनी थी। लेकिन श्रीलंका कैंप में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इसे आगे खिसकाया गया है।

bhavtarini.com@gmail.com

