टीवी पर वापसी को तैयार हैं 'दिया और बाती हम' फेम दीपिका

टीवी के सबसे पॉप्युलर टीवी सीरियलों में से एक रहे 'दिया और बाती हम' में एक अच्छी बहू और निडर आईपीएस ऑफिसर का रोल निभाकर मशहूर हुईं ऐक्ट्रेस दीपिका सिंह ने अपने ऐक्टिंग स्किल्स से सभी को काफी इंप्रेस किया था। अब कहा जा रहा है कि वह एक बार फिर टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं।
हाल में एक इवेंट के सिलसिले में दीपिका कानपुर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने टीवी से ब्रेक लिया था। अब वह दोबारा काम पर लौटने के लिए लुक टेस्ट और ऑडिशंस दे रही हैं। दीपिका ने यह भी कहा कि वह एक ही टाइप के किरदार नहीं निभाना चाहती हैं इसलिए एक ऐसे रोल का इंतजार कर रही हैं जो उन्हें उत्साहित करे। साथ ही दीपिका ने यह भी कहा कि वह अब साड़ी वाले नहीं बल्कि ग्लैमरस रोल भी करना चाहती हैं।
कानपुर के बारे में उन्होंने कहा कि यह शहर उनके लिए नया नहीं है। पिछली बार जब वह कानपुर आई थीं तो उन्होंने यहां की स्पेशल चाट और मिठाई ट्राई की थी। इस बार भी वह इसे खाना पसंद करेंगी। तो तैयार रहिए खूबसूरत दीपिका को एक बार फिर टीवी पर देखने के लिए।