ट्रक की टक्कर से चार लोगों की मौत, सात लोग हुए घायल 

ट्रक की टक्कर से चार लोगों की मौत, सात लोग हुए घायल 

आजमगढ़
यहां जहानागंज थाने के सोहुअल गांव के पास अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से देर रात सभी को बनारस रेफर कर दिया। जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। ये हादसा आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के सुहवल इलाके का है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, मऊ जिले के लोग एक मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत करने गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के एक गांव में गए थे।

 ये सभी लोग शनिवार की सुबह मांलिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वाहन से वापस मऊ अपने घर लौट रहे थे। तभी ओवरटेक करने के दौरान रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। ये भी पढ़ें:- Kanpur: लापता छात्र का जली हालत में मिला शव, गला घोंटकर की गई थी हत्या मरने वालों में रामचीज सिंह 65, शर्मा मल्लू 22, सच्चिता सिंह 55, गांव लहुरापुर, थाना मरदह, गाजीपुर और जनार्दन चौहान 30पुत्र चि जुरी चौहान गांव भोजा, थाना मरदह गाजीपुर के निवासी थे। जबकि घायलों में अजय तिवारी, रवि पांडे, रमाकांत पांडे, सनी पांडे, हीरा शर्मा, हरकेश पांडे, आगमन खान गांव भोजापुर लहुरापुर थाना मरदह गाजीपुर निवासी हैं। यह लोग गांव के छोटे लाल पांडे के घर से तिलक चढ़ाने गए थे।