पुलवामा शहीदों को मौनी बाबा के शिविर में अनोखे अंदाज में दी गई श्रद्धांजलि
प्रयागराज
14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद और उनकी आत्मा की शांति के लिए कुंभ क्षेत्र के तुलसीमार्ग स्थित शिवयोगी मौनी बाबा के शिविर में अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी गई।
सबसे पहले शांति मंत्रों का पाठ हुआ। उसके बाद श्रद्धालुओं और मौनी बाबा समेत कई विदेशी पर्यटकों ने 33 हजार दीए जलाएं। नम आंखों से सभी श्रद्धालुओं ने जवानों के चित्रों के सामने दीए जलाए। इसके बाद मौनी बाबा ने सभी शहीद जवानों की आरती की और उनकी आत्मा की शांति के लिए चित्रों के सामने लोटते हुए परिक्रमा भी की। करीब 2 घंटे तक चले इस श्रद्धांजलि समारोह में विदेशी पर्यटकों और एनआरआई ने भी हिस्सा लिया।
मौनी बाबा ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ है। वहीं अमेरिका से आए एनआरआई और ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडे ने कहा कि शहीदों के परिवारवालों के लिए सहायता राशि उनकी तरफ से भेजी जाएगी।