ट्रेन से कटकर जंगल के राजा की मौत

राजनांदगांव
गोंगली-गोंदिया के रेलखंड के बीच रेलवे लाईन पर ट्रेन की चपेट में आने से जंगल के राजा की मौत हो गई। घटना सोमवार के शाम की बताई जा रही है। मृत शेर को देखे जाने के बाद इसकी सूचना स्टेशन मास्टर ने वन विभाग के अमले को दी।
खबर राजनांदगाँव से सटे गोंदिया महाराष्ट्र से आ रही है।खबर है कि यहाँ के रेलवे स्टेशन गोंगली-गोंदिया के रेलखंड के बीच रेलवे लाईन पर मृत शेर पाया गया है । रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि 8 मार्च को समय लगभग 08:00 बजे की मौत माल गाड़ी के चपेट में आने से हो गई है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार रेलवे गोंदिया के कार्यक्षेत्राधिकार के अंतर्गत रेलवे स्टेशन गोंगली- गोंदीया रेलखण्ड के मध्य कि. मी. 1025 /07-08 पर मालगाड़ी से एक शेर रन ओवर होने की सूचना प्राप्त हुई है। उक्त घटना के संबंध में कार्यरत स्टेशन मास्टर हिरडामली के द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में वन विभाग के द्वारा घटना के संबंध में कार्यवाही जारी है। बताया जाता है कि उक्त मालगाड़ी सोमवार की रात में 8 बजे वहो निकली उसी दौरान यह घटना हुई।