डब्ल्यूटीए ताइपै ओपन का खिताब जीता अंकिता-करमन ने

पुणे
भारत की चोटी की दो एकल खिलाड़ियों अंकिता रैना और करमन कौर थांडी ने रविवार को 125,000 डालर इनामी ताइपै ओपेक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में युगल का खिताब जीता जो उनका डब्ल्यूटीए टूर में पहला खिताब है। पेशेवर सर्किट में पहली बार मिलकर खेल रही अंकिता और करमन ने रूस की ओल्गा डोरोशिना और नतेला दजालामिज के हटने से खिताब जीता। नतेला की चोट के कारण जब रूसी जोड़ी ने हटने का फैसला किया तब दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी कड़ा चल रहा था। भारतीय जोड़ी ने पहला सेट 6-4 से जीता लेकिन दूसरे सेट में वह 5-7 से हार गयी। सुपर टाईब्रेकर में जब स्कोर 12-12 से बराबरी पर था तब नतेला की मांसपेशियों में ंिखचाव आ गया। उससे चला भी नहीं जा रहा था और ऐसे में उन्होंने हटने का फैसला किया। अंकिता ने कहा कि मैंने इस साल डब्ल्यूटीए खिताब जीतने की इच्छा जतायी थी और अपने कोच को भी इस बारे में बताया था और यहां मैं अपनी हमवतन के साथ खिताब जीतने में सफल रही।