डीएचएफएल ने 1,375 करोड़ रुपये का ऋण बेचा

डीएचएफएल ने 1,375 करोड़ रुपये का ऋण बेचा

मुंबई
दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) ने 1,375 करोड़ रुपये (19.4 करोड़ डॉलर) का थोक ऋण वैश्विक वैकल्पिक निवेश प्रबंधन कोष ऑकट्री को बेचा है। कंपनी ने बयान में कहा कि यह लेनदेन रिजर्व बैंक की प्रतिभूतिकरण दिशानिर्देशों के तहत किया गया है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कपिल वाधवान ने कहा, "हमने लेनदेन के काम को पूरा कर लिया है और इससे हमारे द्वारा परियोजना के वित्तपोषण में दिए कर्ज में करीब आठ प्रतिशत की कमी आएगी। हम खुदरा ऋण कारोबार को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे।"  

 इस लेनदेन में मुंबई में करीब-करीब पूरी हो चुकी एक आवासीय परियोजना के लिए गारंटी के साथ थोक अचल संपत्ति परियोजना वित्तपोषण ऋण का प्रतिभूतिकरण शामिल है।