डॉ.शिवम शुक्ला द्वारा किये गये आत्महत्या मामले में सपाक्स पार्टी ने की न्याय की मांग

भोपाल
सीधी जिले के चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ.शिवम शुक्ला द्वारा किये गये आत्महत्या मामले में सपाक्स पार्टी न्याय की मांग करेगा। पार्टी ने आरोप लगाया है कि डॉ. शुक्ला पर फर्जी एट्रोसिटी एक्ट लगाया गया जिससे वे आत्महत्या करने पर मजबूर हुये।
पुलिस द्वारा मानसिक प्रताड़ना भी दी गई है। इसके विरोध में सपाक्स आंदोलन करेगा। सोमवार को सीधी, रीवा एवं भोपाल मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभायें आयोजित की जा रही हैं। पार्टी पदाधिकारी अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सीधी में एक ज्ञापन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को देंगे। भोपाल में भी एक ज्ञापन पुलिस महानिदेशक को सपाक्स पार्टी अध्यक्ष डॉ.हीरालाल त्रिवेदी के नेतृत्व में दिया जायेगा। 29 जनवरी को पूरे प्रदेश में सपाक्स पार्टी और उसके अन्य सहयोगी राजनीतिक दल एवं संगठन मिलकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर एक ज्ञापन सभी जिलों में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को देंगे।