तरुण ने कहा, जब मुझे महादेव के किरदार का प्रस्ताव मिला तो...

तरुण ने कहा, जब मुझे महादेव के किरदार का प्रस्ताव मिला तो...

मुंबई
अभिनेता तरुण खन्ना टेलीविजन धारावाहिक ‘राधाकृष्ण’ में भगवान शिव की भूमिका में दिखाई देंगे। तरुण ने कहा, ‘‘जब मुझे महादेव के किरदार का प्रस्ताव मिला तो मैं मना नहीं कर सका। महादेव के साथ मेरा मजबूत जुड़ाव है और जब इस बार इसके लिए मुझसे संपर्क किया गया तो मैं मना नहीं कर सका।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सेट पर राधा (अभिनेत्री मल्लिका सिंह) और कृष्ण (अभिनेता सुमेद मुदगालकर) दोनों मेरे पसंदीदा हैं। सभी बहुत अच्छे हैं।’’

तरुण ‘कर्मफल दाता शनि’ और ‘परम अवतार श्री कृष्णा’ जैसे धाराहिकों में भगवान शिव की भूमिका निभा चुके हैं।