तालिबान ऐसे बढ़ा रहा अपनी ताकत, जबरन लोगों से चंदा वसूली और लड़ाकों की भर्ती
काबुल
अफगानिस्तान में अपना साम्राज्य बढ़ाने की कोशिश में जुटा तालिबान अब जबरन लोगों से चंदा मांगने पर मजबूर हो गया है। अधिकारियों की मानें तो बल्ख प्रांत में तालिबान बलपूर्वक फंड एकत्र कर रहा है। इतना ही नहीं, अपनी ताकत बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों की भर्ती भी कर रहा है। उत्तरी प्रांत में तैनात अफगान स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि तालिबान बल्ख प्रांत में अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों को उनकी आय का हिस्सा देने के लिए मजबूर कर रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि तालिबान भी स्थानीय लोगों में से भर्ती करने की कोशिश कर रहा है। कलदार जिले के कार्यवाहक जिला गवर्नर मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि जिला भवन परिसर और पुलिस मुख्यालय के अंदर केवल 20 तालिबान लड़ाके हैं, बाकी ने जकात (दान) लेने के लिए गांवों के अंदर पोजिशन ले ली है।
रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि जिले में तालिबान लड़ाकों की संख्या केवल 200 लड़ाकों की है, लेकिन वे स्थानीय लोगों में से और लड़ाकों की भर्ती करना चाहते हैं। वहीं, बल्ख प्रांत में शॉर्टेपा जिले के लिए जिला राज्यपाल मोहम्मद हाशेम मंसूरी ने कहा कि तालिबान ने दुकानों, बाजारों और स्थानीय लोगों पर टैक्स लगाया है- जो कि भुगतान करने की उनकी क्षमता से परे है। उन्होंने कहा कि तालिबान उन लोगों को भी परेशान कर रहे हैं, जो बड़ी राशि का भुगतान करने की क्षमता नहीं रखते हैं।

bhavtarini.com@gmail.com 
