तीसरा टी-ट्वंटी: सीरीज में बराबरी हासिल करने उतरेगा भारत

तीसरा टी-ट्वंटी: सीरीज में बराबरी हासिल करने उतरेगा भारत

सिडनी
दूसरा ट्वंटी-20 मुकाबला मेलबोर्न में बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले तीसरे और अंतिम ट्वंटी-20 मुकाबले में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी। आॅस्ट्रेलिया ने पहला वर्षा बाधित मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत मात्र चार रन से जीता था। दूसरे मैच में भारत की स्थिति काफी अच्छी थी लेकिन बारिश ने उसकी जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और मैच बिना किसी परिणाम के रद्द समाप्त हो गया। भारत ट्वंटी-20 क्रिकेट में अपनी पिछली नौ सीरीज से अपराजित है और अपना अपराजेय क्रम बरकरार रखने के लिए उसे हर हाल में अंतिम मैच जीतना होगा। भारत ने 2017-18 में आॅस्ट्रेलिया से तीन मैचों की घरेलू ट््वंटी-20 सीरीज 1-1 से ड्रा खेली थी। पहला मैच नजदीकी अंतर से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर मेजबान टीम को दबाव में ला दिया था लेकिन ऐन मौके पर बारिश ने आकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले आस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का मौका दिया था जिसने लड़खड़ाहट भरी शुरुआत की और 19वें ओवर तक सात विकेट खोकर 132 रन बनाये थे। काफी देर तक जारी तेज़ बारिश से ग्राउंड काफी गीला हो गया था और मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। इससे पूर्व ब्रिसबेन में खेला गया पहला ट््वंटी-20 भी बारिश से प्रभावित रहा था जिसमें ओवरों की संख्या कम कर 17 की गयी थी और भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 4 रन से मैच गंवाना पड़ा था।

भारतीय गेंदबाजों ने मेलबोर्न में अपने शानदार प्रदर्शन से सिडनी में बराबरी हासिल करने की उम्मीद जगा दी है। मेलबोर्न में आस्ट्रेलियाई पारी में भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान आरोन फिंच को पहली ही गेंद पर विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर पहला विकेट दिलाया। इसके बाद क्रिस लिन को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया। ओपनर डी आर्की शॉर्ट को खलील ने बोल्ड किया। मार्कस स्टोइनिस तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे जबकि पिछले मैच में उपयोगी पारी खेलने वाले आॅलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को क्रुणाल पांड्या ने बोल्ड किया और आस्ट्रेलिया ने केवल 62 रन पर पांच विकेट गंवा दिये। चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने एलेक्स कारी और नाथन कोल्टर नाइल को आउट किया। आस्ट्रेलिया की 19 ओवर की पारी में भुवनेश्वर ने तीन ओवर में 20 रन पर दो विकेट और पिछले मैच में महंगे साबित हुये खलील ने 39 रन पर दो विकेट लिये। जसप्रीत को 20 रन, कुलदीप को 23 रन और क्रुणाल को 26 रन पर एक-एक विकेट मिला। भारत को आखिरी मैच में बेहतर खेल दिखाना होगा ताकि वह इस सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में बढ़े हुए मनोबल के साथ उतर सके।