थाईलैंड में चुनौती को तैयार हादा, राजीव, अनीश
बुरीराम (थाईलैंड)
एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व कर रही भारत की एकमात्र रेसिंग टीम ईदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टी प्रो टैन 10 के राइडर जापान के ताइगा हादा, अनीश शेट्टी और राजीव सेतु थाईलैंड के चैंग चैम्पियनशिप के फाइनल राउंड में चुनौती पेश करने उतरेंगे। एआरआरसी 2018 सीज़न के पिछले 5 राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीम इदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टीम थाईलैंड में एआरआरसी के फाइनल राउंड में हिस्सा लेने उतरेगी जहां सभी की निगाहें हादा, राजीव और अनीश पर लगी होंगी। बेहतरीन फार्म में चल रहे भारतीय टीम के जापानी राइडर हादा अपने सुपर स्पोर्ट 600 सीसी क्लास में उतरेंगे जबकि भारतीय राइडर राजीव और अनीश एशिया प्रोडक्शन 250 सीसी क्लास में मुकाबला करेंगे। फाइनल राउंड को लेकर होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्युनिकेंशस के उपाध्यक्ष प्रभु नागराज ने बताया कि इस सीज़न में भारतीय राइडरों को एशिया के सबसे मुश्किल मोटरस्पोर्ट रेसिंग के साथ अन्तर्राष्ट्रीय अनुभव मिला है। इस साल मिले शानदार अनुभव से दोनों भारतीय राइडर एपी 250क्लास में निश्चित रूप से अपनी स्थिति में सुधार ला सकेंगे, वहीं हादा एसएस 600 क्लास में पोडियम के लिए मुकाबला करेंगे।