दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने गला रेतकर ठेकेदार की हत्या की

दंतेवाड़ा
नक्सलियों ने जिंदल कंपनी के ठेकेदार गणेश नायडू की धारदार हथियार से गला रेत कर की हत्या। उसके बोलेरो वाहन में में भी लगाई आग। यह घटना बुधवार की सुबह कामालूर स्टेशन के पास हुई है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार यहां लेबर पेमेंट करने के लिए पहुंचा था। जिसे नक्सली बुलाकर अपने साथ कुछ दूर ले गए और फिर घटना को अंजाम दिया।
घटना के 5 घंटे बाद भी पुलिस घटनाaस्थल पर नहीं पहुंच पाई है। शव उसी हालत में पेड़ के नीचे पड़ा है। पास में नक्सली पर्चा भी पड़ा है। जिसे नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा जारी किया गया है। पर्चे में पूंजीवाद का विरोध किया गया है। गौरतलब है कि जिंदल कंपनी ने यहां लीज पर खनन के लिए जमीन ली हैं, जहां अभी काम शुरू किया गया है।