'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली' में शाहीर शेख की पत्नी का रोल निभाएंगी हेली दारूवाला

'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली' में शाहीर शेख की पत्नी का रोल निभाएंगी हेली दारूवाला


लगता है कि टीवी ऐक्ट्रेस हेली दारूवाला का सपना जल्द पूरा होने वाला है। दरअसल हेली ने एक बार कहा था कि वह किसी हिस्टोरिकल ड्रामा में काम करना चाहती हैं। अब ऐसी खबर आ रही है कि वह 'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली' से जुड़ने जा रही हैं।

खबर है कि वह इस सीरियल में शाहीर शेख की पहली पत्नी मान बाई की भूमिका निभाएंगी। मान भाई जोधा के भाई भगवान दास की बेटी थीं। इस खबर को अब हेली ने भी कन्फर्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें यह किरदार ऑफर किया गया तो तुरंत उन्होंने इसके लिए हां बोल दिया।
उन्होंने कहा, 'जब शो के मेकर्स ने इस लोग के लिए मुझे अप्रोच किया तो मैं तो जैसे चांद पर ही पहुंच गई। मैं हमेशा से किसी ऐसे शो का हिस्सा बनना चाहती थी जो ऐतिहासिक किरदारों पर आधारित हो। इसलिए मैंने बगैर ज्यादा सोचे इस शो के लिए हामी भर दी।'